Upstox Refer And Earn In Hindi | प्रत्येक रेफर पर पाए ₹700

आपने Upstox का नाम तो जरूर सुना होगा, जो IPL का भी Official Partner है | Upstox App सबसे ज्यादा पैसे कमाने का मौका देता है अपने सभी Users को Refer And Earn के जरिए | Upstox App पर समय-समय पर नए-नए Offers आते रहते हैं और इस पोस्ट में अभी नवीनतम ऑफर के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, जिसके तहत आप प्रत्येक दोस्त के साथ शेयर करने पर आपको ₹700 तक मिल सकते हैं |

  • Upstox से रेफर एंड अर्न से पैसे कैसे कमाए ?
  • बैंक अकाउंट में Withdraw कैसे करें ?
  • Upstox पर अकाउंट कैसे बनाएं ?
  • Refer And Earn की Policy क्या है ?
  • आदि पूरी जानकारी इस पोस्ट में दी गई है, एक बार इसे जरूर पढ़ें उसके बाद ही आप अपनी Earning शुरू करें |

Upstox क्या है ?

Upstox Refer And Earn In Hindi | प्रत्येक रेफर पर पाए ₹700


Upstox Stock Brocker App हैं, जहां से आप शेयर मार्केट, IPO, Mutual Fund, आदि में Invest और Trade कर सकते हैं | Upstox भारत का एक भरोसेमंद Trading Platform हैं, जिसको आज के समय 10 मिलियन से ज्यादा लोग Use कर रहे हैं |

Upstox में रतन टाटा द्वारा भी निवेश किया गया है, इसलिए आप Upstox को सबसे भरोसेमंद स्टॉक ब्रोकर ऐप मान सकते हैं |

भरोसे के साथ Upstox अपने Users को काफी ज्यादा सुविधाएं देता है | Upstox का App और Website Version यूजर को हर Advance Options उपलब्ध करवाता है | Upstox App की Play store पर Rating 4.4 हैं, जो कि अन्य दूसरे से काफी ज्यादा अच्छी है |

यही नहीं अब तो Users के लिए फ्री में Demat Account की सुविधा देता है | साथ ही Account Maintanance Charge (AMC) भी ₹0 है, यानी बिल्कुल फ्री में तथा यहां पर Mutual Fund और IPO में Invest करना भी बिल्कुल Free हैं |

 Upstox के बारे में इतनी जानकारी जानने के बाद अब आपके मन में इस के Referral Programme के बारे में जानने को लेकर उत्सुकता होगी, क्योंकि यहां से कई लोग लाखों रुपए भी कमा रहे हैं |

Upstox Refer And Earn Details

App NameUpstox
CategaryFinance
Refer & Earn700 Per Refer (Now 100)
Referral Code2AB5HW (Click here)
Withdraw LimitUnlimited
Parent CompanyRKSV Securities
Downloads10M+
Rating (On Play Store)4.6 Out OF 5
Sign Up LinkClick here
More Refer & EarnClick here
Upstox Refer And Earn details new 2022

Upstox Refer And Earn New Offer ₹700

अभी मई 2022 के नवीनतम ऑफर के अनुसार अब प्रत्येक Successful Refer पर ₹700 तक User को देता है |

जब भी आप अपने किसी भी दोस्त के साथ अपने Referral Link को शेयर करेंगे और वह सफलतापूर्वक नीचे दिए गए Steps को Follow करते हुए Demat Account बना देता है, तो आपको उसके बदले में ₹400 मिल जाएंगे और जब आपका दोस्त Upstox पर पहली बार कोई शेयर Buy करेगा या Trade करेगा, तो आपको ₹300 और मिल जाएंगे | इस तरह से आपको प्रत्येक Successful Refer पर ₹700 मिल जाएंगे, जो कि किसी भी अन्य ऐप की तुलना में काफी ज्यादा है |

आपको अभी प्रत्येक रेफर से ₹700 कमाने के लिए नीचे दिए गए लिंक के जरिए Upstox पर अपना Demat Account बना लीजिए, उसके बाद अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और आप भी पैसे कमाए |

Upstox Current Offer June 2022

जैसे कि आपको पता होगा कि Upstox समय-समय पर अपने Referral Amount Change करता रहता है और अभी के समय Upstox का ऑफर काफी लिमिटेड है, जिसमें आपको Per Refer पर ₹50 और 1st Trade पर और ₹50 किए जाते हैं | लेकिन Upstox बहुत जल्दी वापस से नया Offer लाएगा |

Upstox Referral Earning Proof

काफी सारे लोगों को यह विश्वास नहीं होता, इसलिए यहां पर एक Earning Proof शेयर किया गया है, जिससे आपको पता चल जाएगा कि आप Upstox से पैसे कमा सकते हैं | यह बिल्कुल 100% Genuine है |

Upstox Account पर कैसे बनाएं ?

ज्यादातर लोगों के मन में यही सवाल होता है, Upstox में Account कैसे बनाएं ? हालांकि यह ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन बहुत ज्यादा सरल भी नहीं है, इसके लिए आपको नीचे Step By Step जानकारी दी गई हैं, जिन्हें Follow करने के बाद आप बहुत ही आसानी से अपना Demat Account बना पाएंगे –

सबसे पहले जान लेते हैं कि Demat Account बनाने के लिए आपके पास कौन से Documents होने जरूरी है –

  • PAN Card
  • Aadhar Card (जिसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो)
  • Address
  • Bank Account
  • Your Selfie
  • Your signature

आप में से किसी को डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह एक Legal Process है, जिसे आप बिना किसी शक के आसानी से कर सकते हैं |

Step By Step Process On Upstox

सबसे पहले आप नीचे दिए गए Steps को आराम से पढ़ें, उसके बाद सबसे नीचे दिए गए Button पर क्लिक करें | उस पर क्लिक करने के बाद आप Upstox की वेबसाइट पर Redirect हो जाएंगे |

उसके बाद आपको मोबाइल नंबर और Email ID डालनी हैं जहां पर OTP आएगा और आपको उल्टी भी OTP Verify करना है |

Email और Mobile no. Verify होने के बाद आपको अपने PAN Card की Details और Date Of Birth (DOB) डालनी है |

उसके बाद आपको कुछ अन्य जानकारी पूछी जाएगी जो कि आपको अपने अनुसार भरनी है जैसे कि – Gender, Marital Status, Annual Income,etc.

उसके बाद Tax Residency Other than India पर NO पर click करें ।

Terms And Condition Accept करके Next पर क्लिक करें |

उसके बाद आपको अपनी Bank Details डालनी है, जो आप सही से डालिए, जैसे कि –

  • IFSC Code
  • Bank Account No. (दो बार)
  • Account Type
    1. Saving
    2. Current

उसके बाद आपको एक पेपर पर अपने Sign करके Upload करना है, ध्यान रहे Sign सही से Upload करें, ताकि कोई दिक्कत ना रहे |

उसके बाद आपको Income Proof मांगा जाता है, जो Optional है, यानी इसे Upload करने की जरूरत नहीं है |

अब E-Sign With Aadhaar OTP पर tap करें।

फिर आपके पास Aadhar Card की जानकारी भरनी है, ध्यान रहे आधार कार्ड में जो मोबाइल नंबर Registered हैं, उस पर OTP भेजा जाएगा, जिसे आप को Verify करना होगा |

यह सब Process होने के बाद लगभग 24 घंटे के अंदर आपका Demat Account बनकर तैयार हो जाएगा और उसके बाद आप अपने दोस्तों के साथ Refer कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं |

Account बनाते वक्त अगर आपने कोई गलती की है, तो वहीं पर आपको गलती दिखा देगा, जिसे आप दोबारा उसे सही कर सकते हैं |

Upstox Account Opening Process Video

Upstox Withdrawal Process

Upstox भरोसेमंद ऐप हैं, जहां पर आप कमाए हुए पैसे को आसानी से Withdraw कर पाएंगे, हालांकि इनके Terms And Condition के अनुसार Withdraw करने के लिए आपको एक बार Upstox पर Trade करना होगा, उसके बाद आप अपने पैसे को Bank Account में Withdraw कर सकते हैं |

ध्यान रहे Withdraw की कोई Upper Limit नहीं है, अतः आपके Account में जितने भी रुपए होते हैं, आप उन्हें भी तो कर सकते हैं |

जो बैंक अकाउंट आपने Add किया था, उसी Same Bank Account में यह पैसा भेजा जाएगा |

Upstox Refer And Earn limit

Upstox में Refer And Earn करने की कोई Limit नहीं है | जी हां बिल्कुल यहां पर आप के जितने दोस्त हैं या आपके Social Media Group में शेयर करके, जितने ज्यादा Share करेंगे उतने ज्यादा पैसा कमाएंगे | इसमें किसी तरह की लिमिट नहीं है |

Upstox Refer And Earn Terms And Conditions

  • Upstox Referral Award समय-समय पर बदलते रहते हैं, इसलिए आप जिस समय अपने दोस्त के साथ शेयर करेंगे उस समय के अनुसार ही आपको Reward मिलेंगे |
    • अभी के लिए यहां पर प्रत्येक को अधिकतम ₹700 मिल सकते हैं |
  • अगर आप अपने परिवार में किसी के साथ शेयर करते हैं, तो आपको रेफरल अवार्ड नहीं मिलता है |
    • लेकिन हां, आप अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Telegram या अन्य सोशल मीडिया में किसी के साथ शेयर कर सकते हैं |
  • Referral Reward से संबंधित अंतिम निर्णय Upstox का होगा |
  • आप किसी गलत तरीके से या Advertisement करके Upstox को Refer नहीं कर सकते हैं |
  • अन्य Terms And Condition के लिए Upstox की वेबसाइट पर भी पढ़ सकते हैं |

निष्कर्ष (Conclusion)

दोस्तों Upstox Refer And Earn के लिए सबसे Best App हैं, आप नीचे दिए गए लिंक से पहले खुद का Account बना लीजिए | उसके बाद आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करके और उनकी अकाउंट बनाने में मदद करके अच्छा खासा पैसा Referral Income के तौर पर कमा सकते हैं |

दोस्तों यहां पर किसी भी तरह के Investment की जरूरत नहीं है, इसलिए आप यह काम अभी से शुरू कर सकते हैं, जहां पर आपको कुछ मेहनत करके अच्छे रिजल्ट देखने को मिल सकते हैं |

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें 

Sushil Kumar

i am Sushil founder of this blog .YtTechSushil.in is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Myhindiexam Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद ! facebook twitter youtube instagram Dm me Whatsapp

Post a Comment

Hello Friends Agar aapko mera yah post pasand aaya hai to ise shere kariye.

Previous Post Next Post