Groww App में Demat Account बनाए 2022 ? पूरी जानकारी | Groww App Par Account Kaise Banaye

Groww App में Demat Account बनाए 2022 ? पूरी जानकारी | Groww App Par Account Kaise Banaye

Groww App में Demat Account बनाए 2022 ? पूरी जानकारी | Groww App Par Account Kaise Banaye


जो लोग भी शेयर मार्केट में Investing और Trading शुरू करना चाहते हैं, उनके लिए Groww App को suggest किया जाता है, क्योंकि इसका इंटरफेस कंपनी आसान है | यहां पर Demat account बनाना आसान है और बहुत आसानी से आप इन्वेस्टिंग शुरू कर पाएंगे |

Groww भारत का तेजी से बढ़ता हुआ discount broker app हैं, जिसकी शुरुआत 2017 में हुई थी और अभी तक 30 मिलियन से ज्यादा यूजर registered हो चुके हैं | ग्रो एप में शेयर मार्केट में Invest, IPO, Mutual Fund, SIP, FD और US stocks की सुविधा उपलब्ध है | Groww App का डिटेल Review यहां से पढ़ सकते हैं |

इसके अलावा Groww App में Refer And Earn करने पर प्रत्येक रखकर पर ₹100 तक कमा सकते हैं |

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि Groww App में किस तरह से आप अपना डिमैट अकाउंट ओपन कर सकते हैं यहां पर आपको पूरी step by step जानकारी दी गई हैं | साथ में वीडियो भी दिया है, जिसको देखकर भी आप अकाउंट बना सकते हैं |

Groww App Par Account Kaise Banaye

Groww App पर अकाउंट बनाना काफी आसान है और अगर आप भी नीचे दिए गए steps को फॉलो करते हैं, तो 10 से 15 मिनट में आपका Groww Demat account Open हो जाएगा | तो आगे पढ़ना जारी रखें –

Documents Required For Groww Account

पहले जान लेते हैं कि Groww पर अकाउंट बनाने से पहले आपके पास कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए –

  • Aadhar Card (Registered with Mob. No.)
  • PAN Card
  • Bank Account
  • Selfie
  • Signature

किसी भी डिमैट अकाउंट को खोलने से पहले आपके पास उपरोक्त जानकारी होनी चाहिए, तो इसमें कोई घबराने वाली बात नहीं है |

Groww Demat Account Opening Video

अगर आप भी बिना पोस्ट को पढ़े हुए वीडियो देखकर अकाउंट बनाना समझना चाहते हैं, तो नीचे वीडियो दिया गया है इसे देखकर भी आप अकाउंट बना सकते हैं या आगे बढ़कर और जानकारी पढ़ सकते हैं |

Groww Demat Account Process Step By Step

Step 1 – Download Groww App

groww app download

सबसे पहले निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके Google Play Store Apple Store से Groww App को डाउनलोड कर लेना है | ध्यान रहे Groww की वेबसाइट भी उपलब्ध हैं, लेकिन अकाउंट सिर्फ App पर ही बना पाएंगे | बाद में website पर login कर पाएंगे |

Step 2 – Email & Mobile Verify करें

App डाउनलोड करने के बाद आपको अपनी E-mail ID सेलेक्ट करनी है और उसे OTP के जरिए verify करना है | ई-मेल को वेरीफाई करने के बाद आपको मोबाइल नंबर डालकर उसे भी ओटीपी से वेरीफाई करना होगा |

Step 3 – PAN Card No. डालें

groww demat account pan card

ईमेल और मोबाइल नंबर successfully verify करने के बाद PAN Card number डालने होंगे | पैन कार्ड नंबर डालने के बाद पैन कार्ड में जो आपका नाम होगा वह Show हो जाएगा | Screen पर आपको Confirm I Am “Your Name” पर क्लिक करना है |

पैन कार्ड नंबर Verify होने के बाद आपको अपनी Date Of Birth डालनी है |

Step 4 – Personal Details दीजिए

उसके बाद आपको नीचे दी गई पर्सनल डीटेल्स डालनी है –

  • Gender
  • Marital Status
  • Occupation
  • Income
  • Trading Experience
  • Mother & Father Name
groww demat account perosnal details

Step 5 – Bank Account Verify करें

Personal detail सबमिट करने के बाद में Bank Details डालनी है | सबसे पहले आपको Bank का नाम Search करना है | Bank Select करने के बाद आपको IFSC No. डालने हैं, जहां आपके Branch Name दिख जाएगा उसके बाद आपको अपने Bank account number डालने हैं |

उसके बाद Groww verify करने के लिए आपके अकाउंट में ₹1 Credit करेगा और आपका अकाउंट सफलतापूर्वक वेरीफाई हो जाएगा |

groww demat account bank details

Step 6 – Digilocker से Connect करें

Bank details वेरीफाई होने के बाद मैं आपको Proceed for KYC पर Click करना है, जहां पर आपका आधार कार्ड वेरीफाई किया जाएगा |

आपको अपने Aadhar card number डालने हैं और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP से verify करना है | उसके बाद digilocker को Allow कर देना है |

Step 7 – Selfie & Signature करें

उसके बाद आपको Groww पर Camera permission देने के बाद अपनी Selfie खींचनी होगी, जिसमें आपका चेहरा पहचान में आना चाहिए अर्थात चेहरा सेल्फी में सही से देखना चाहिए |

उसके बाद आपको Screen पर Signature करने का Option दिखता है, जहां पर आपको अपने Signature करने हैं |

उसके बाद Nominee ऐड करने का ऑप्शन आता है, जहां पर आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य को जोड़ सकते हैं या अभी के लिए आप Skip पर भी कर सकते हैं |

groww demat account selfie

Step 8 – Complete e-Sign With Aadhar

उसके बाद last step बचता है आधार कार्ड को फिर से वेरीफाई करना है | यहां पर आधार कार्ड को NSDL से verify करना होता है, जोकि सरकारी संस्था ही हैं, कोई घबराने वाली बात नहीं है |

आधार कार्ड नंबर डालने के बाद मोबाइल नंबर से OTP के जरिए Verify करना होगा |

यह सारे Steps फॉलो करने के बाद आपका Groww का डिमैट अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा, जो कुछ समय के अंदर ही Verify हो जाएगा और आप इसके जरिए trading and investing शुरू कर सकते हैं |

अगर आपको यह पोस्ट मददगार लगी है तो आप निचे दिए गए बटन पर क्लिक करके हमारे रेफरल लिंक से Groww पर Demat account जरूर बनाइए –

  1. Groww पर Demat Account कैसे बनाएं ?

    Groww App को Download करके आसानी से इस पोस्ट में दिए गए Steps को फॉलो करते हुए 10 से 15 मिनट में अपना Demat Account सफलतापूर्वक बना पाएंगे |

  2. ग्रो डिमैट अकाउंट के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिए ?

    ग्रो एप डिमैट अकाउंट बनाने के लिए पैन कार्ड, आधार कार्ड (जिस में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो) बैंक अकाउंट आदि होने चाहिए |

  3. Groww Account Opening Charge कितना है ?

    Groww App पर डिमैट अकाउंट खोलने के लिए कोई Opening Charge नहीं है | आप Free Of Cost अपना डिमैट अकाउंट खोल पाएंगे |

दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हैं, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिए

Sushil Kumar

i am Sushil founder of this blog .YtTechSushil.in is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Myhindiexam Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद ! facebook twitter youtube instagram Dm me Whatsapp

Post a Comment

Hello Friends Agar aapko mera yah post pasand aaya hai to ise shere kariye.

Previous Post Next Post