6 अगस्त से शुरू हो रही है Great Freedom Festival सेल, 1 लाख से ज्यादा सामानों पर मिलेगी बंपर छूट

Amazon Great Freedom Festival Sale : 6 अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलने वाली है और इसमें आपको एक से बढ़कर एक सामान लगभग 40 से 80% तक की छूट पर मिलेंगे। इस आर्टिकल में सेल से जुड़ी सारी जानकारी मिल रही है।

 
amazon great freedom festival sale starts from 6th August 2022
amazon great freedom festival
फेस्टिवल सीजन शुरू होने में अब ज्यादा समय बाकी नहीं रह गया है।‌सावन खत्म होने के बाद त्योहारों की झड़ी लग जाएगी। फेस्टिवल सीजन में कई लोगों को बोनस भी मिलता है और उनकी सेविंग्स भी हुई रहती है। फेस्टिव सीजन में शॉपिंग करने वालों के लिए एक बार फिर बड़ी खुशखबरी है क्योंकि Amazon ने अपनी Great Freedom Festival सेल की अनाउंसमेंट आज कर दी है और ये 6 अगस्त से शुरू होकर 10 अगस्त तक चलेगी। SBI कार्ड से शॉपिंग करने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।


इस सेल में आपको तगड़े ऑफर्स मिलेंगे। नीचे आपको कस्टमर्स के द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कैटेगरी और उन पर मिलने वाले ऑफर्स और डील्स की जानकारी विस्तारपूर्वक दी जा रही है। इससे आपको शॉपिंग लिस्ट तैयार करने में आसानी होगी।

पॉकेट फ्रेंडली स्टोर पर करें सबसे सस्ती शॉपिंग :

Amazon अपने ग्राहकों के लिए सबसे सस्ती शॉपिंग करने के लिए चार प्राइस स्टोर उपलब्ध करवाएगा। इसमें ₹99 स्टोर, ₹299 स्टोर, ₹199 स्टोर और ₹499 स्टोर रहेंगे। इन में आपको फैशन एसेसरीज से लेकर घर में इस्तेमाल होने वाले रोजमर्रा के सामान बहुत ही सस्ती कीमत पर मिल जाएंगे। अगर आप 3 सामान खरीदते हैं तो आपको 10% ऑफ तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा। Click Here to Know More


मोबाइल और अन्य एक्सेसरीज पर 40% की छूट :


mobile phones on amazon

इस सेल में अगर आप मोबाइल और स्मार्टफोन से लेकर उनसे जुड़ी एक्सेसरीज, जैसे कि चार्जर ईअरबड, नेक बैंड आदि सामान खरीदते हैं, तो आपको इन पर लगभग 40% से भी ज्यादा का डिस्काउंट मिलेगा।‌ इतना ही नहीं, इसमें आपको बजट मोबाइल ₹6599 की कीमत से शुरू होगा और एक्सेसरीज आपको केवल ₹69 की शुरुआती कीमत में ही मिल जाएंगी।‌ OnePlus, Xiomi, Samsung और Tecno जैसे स्मार्टफोन ् तगड़े डिस्काउंट पर मिलेंगे। Click Here to Know More


घर और किचन के प्रोडक्ट पर 70% की छूट :

kitchen appliances on amazon great freedom festival sale

फेस्टिव सीजन में मिडिल क्लास से लेकर लोअर क्लास की फैमिली तक अपने किचन के सामानों को बदलते हैं और उसकी सजावट के लिए जरूरी सामान खरीदते हैं। ऐसे में अगर आप भी घर और किचन के प्रोडक्ट की लिस्ट तैयार करना चाहते हैं तो आपके लिए है बढ़िया मौका रहेगा। इस Amazon Great Freedom Festival Sale में किचन और घर से जुड़े सामान जैसे कि वाटर प्यूरीफायर, कुकवेयर सेट, डायनिंग टेबल, सोफा सेट, फर्नीचर और होम अप्लायंसेज के साथ-साथ होम डेकोर के सामान 75% तक की छूट पर मिलेंगे। Click Here to Know More

इलेक्ट्रॉनिक्स सामानों पर 75% की छूट :

Electronic Products on amazon great freedom festival sale

इस सीजन में सबसे ज्यादा शॉपिंग लोग इलेक्ट्रॉनिक के सामान की करते हैं और ई-कॉमर्स साइट Amazon ने इसका खास ख्याल रखा है। ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में लैपटॉप, हेडफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच जैसे सामानों पर आपको लगभग 75% तक की दमदार छूट मिलेगी और आपके हजारों रुपये बचेंगे। इसके अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज जैसे कि कैमरा साउंडबार स्पीकर, प्रिंटर्स म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट, हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, माउस, गोप्रो कैमरा ब्लूटूथ स्पीकर पर भी तगड़े डिस्काउंट मिलेंगे। Click Here to Know More


Amazon फैशन पर 80% तक की छूट :

har pal fashionable

बात फेस्टिव सीजन में आने वाली सेल की हो और फैशन से जुड़े सामान पर मिलने वाले डिस्काउंट की ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। इस सेल में सबसे ज्यादा और लाखों फैशन प्रोडक्ट पर तगड़ा डिस्काउंट आपको केवल Amazon की फैशन कैटेगरी में ही मिलेगा। महिला से लेकर पुरुष और छोटे बच्चों से लेकर घर के बड़े बुजुर्गों के लिए भी इस कैटेगरी में आपको लगभग हर फैशन के सामान मिल जाएंगे। Click Here to Know More

आपको जानकर हैरानी होगी कि इस Amazon Great Freedom Festival Sale आपको लगभग डेढ़ लाख से प्लस स्टाइल वाले फैशन आइटम पर बंपर छूट मिलेगी। वहीं, आप जितनी ज्यादा शॉपिंग करेंगे आपको उस पर लगभग 25% तक का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा। इतना ही नहीं, इस कैटेगरी में आपको 4 स्टार से ऊपर की रेटिंग वाले लगभग 1 लाख 30 हजार+ स्टाइल मिलेंगी। Click Here to Know More


यह तीन ऑप्शन बचाएंगे आपके हजारों रुपये :

ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल में आपको ब्लॉकबस्टर डील्स, 8PM डील्स और बजट बाजार डील्स का भी सेक्शन मिलेगा। 8:00 PM डील्स में आपको रात के 8:00 बजे LED Tv से लेकर ज्वैलरी और हेल्थ एंड फिटनेस के कई सामानों पर दमदार ऑफर मिलेंगे। इसलिए अपना बाजार पेज से ट्यून रहें और ग्रेट फ्रीडम फेस्टिवल सेल से जुड़ी हर एक जानकारी से अपडेट रहें।Click Here to Know More
Sushil Kumar

i am Sushil founder of this blog .YtTechSushil.in is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Myhindiexam Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद ! facebook twitter youtube instagram Dm me Whatsapp

Post a Comment

Hello Friends Agar aapko mera yah post pasand aaya hai to ise shere kariye.

Previous Post Next Post