Realme will bring a powerful 5G smartphone in just 15 thousand, Realme 10 series will also be included

Realme भारत में कुछ नए स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयारी कर रहा है। भारतीय बाजार के लिए कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने खुलासा किया कि कंपनी जल्द ही भारत में कम से कम 4 नए स्मार्टफोन पेश करेगी, जिसमें Realme 10 सीरीज शामिल है।

realme 10 pro,realme 10 series launch date in india,realme 10 5g,realme 10 series leaks,realme 10 pro 5g,realme 10 pro release date,realme 10 price,realme 10 amazon


सीनियर ऑफिशियल ने इस जानकारी का खुलासा किया। उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी इन नए स्मार्टफोन को इस साल की दूसरी छमाही में जारी करेगी। इन चार आगामी स्मार्टफोन में से Realme करीब 15 हजार रुपये की कीमत के तहत एक नया 5G स्मार्टफोन भी लॉन्च करेगी। माधव सेठ के मुताबिक, यह खास तौर पर 2022 के दूसरे क्वार्टर में होने वाले भारत के 5G रोलआउट से पहले एक बहुत ही जरूरी कदम है।


इसके अलावा एग्जीक्यूटिव ने यह भी बताया कि कंपनी कंज्यूमर ड्यूरेबल सेगमेंट में 2 से 3 नई कैटेगरी में एंट्री करेगी। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी जल्द ही इन आगामी स्मार्टफोन की लॉन्चिंग के बारे में ज्यादा जानकारी प्रदान करेगी। सेठ ने कहा कि आने वाले Realme स्मार्टफोन की शिपमेंट इस साल के दूसरे क्वार्टर में शुरू होगी क्योंकि ग्लोबल चिप की कमी देरी हो रही है।


आपको बता दें कि ऐसी उम्मीद की जा सकती है कि रियलमी 10 सीरीज अक्टूबर 2022 से कुछ समय पहले लॉन्च होगी। दूसरी ओर यह भी संभव है कि ये लॉन्च भारत में दिवाली फेस्टिव सीजन की सेल से कुछ समय पहले या फिर उससे पहले हो जाए। हालांकि इन आगामी स्मार्टफोन के बारे में अधिक जानकारी इनकी लॉन्चिंग पर ही पता चलेगी, क्योंकि फिलहाल इनके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।

Sushil Kumar

i am Sushil founder of this blog .YtTechSushil.in is a website to provide tips related to Blogging, SEO, Social Media, Business Idea, Marketing Tips, Make Money Online, Education, Interesting Facts, Top 10, Life Hacks, Marketing, Review, Health, Insurance, Loan and Internet-related Tips. यदि आप भी अपना Content इस Blog के माध्यम से publish करना चाहते हो तो कर सकते हो. इसके लिए Join Myhindiexam Page Open करें. आप अपना Experience हमारे साथ Share कर सकते हो. धन्यवाद ! facebook twitter youtube instagram Dm me Whatsapp

Post a Comment

Hello Friends Agar aapko mera yah post pasand aaya hai to ise shere kariye.

Previous Post Next Post