YouTube Success Tips
दोस्तो अगर आप लेख को खोज के द्वारा पढ़ा रहे हैं तो जरूर आप एक सफल यूट्यूबर बनाना चाहते हैं। और अगर आप इस पोस्ट को पढ़ते हैं तो आपको इस से जरुर फायदा मिलने वाला है। क्योंकि मैं आपको पोस्ट करूंगा आपको और आपके कैसे अपने वीडियो पर अधिक से अधिक विचार पा सकता है। और दर्शक बिना सब्सक्राइब किए आपके चैनल से जाएंगे नहीं।
वैस यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने का कोई शॉर्टकट नहीं होता। जैसे किसी भी चिज के प्रोसेस होता है वैसा ही यूट्यूब पर वीडियो को वायरल करने का तारिका होता है।
अगली बार से वीडियो बनाने के लिए जरा ध्यान दे :-
# 1 साझा करने योग्य बनें:
दोस्तो शेयर करने योग्य का मतलब क्या आपके वीडियो में कुछ ऐसा है की लोग आपके वीडियो को शेयर करेंगे। अगर आप ऐसा वीडियो नहीं बनाते तो यूट्यूब पर ऐसे वीडियो को अपलोड करने का कोई फैसला नहीं है। आप आज से ही सोचना चालू कर दे की को वीडियो बनायें की लोग हमें शेयर करें।
Sbse Best tarika:- आप सोचिये की लास्ट टाइम आपने कोन सा वीडियो अपने दोस्तों के साथ शेयर किया था। और फिर अपने वीडियो में भी कुछ इस तरह का क्लाइमेक्स डालिये जिस्को लोग देखे तो बिना शेयर किए ना जाए।
अगर आपका वीडियो शेयर करने योग्य है तो यह आपके सब्सक्राइबर बढ़ने में बहुत मदद करता है। और साथ साथ आपके वीडियो पर विचार भी आते हैं।
#लोगो के फीलिंग से रिलेटेड वीडियो बनाएं:
मेरे कहने का मतलब यह है कि आप अपने वीडियो में कुछ ऐसा दिखिए जिससे लोग हमें महसूस कर रहे हैं। हमें वीडियो को अपने जीवन से संबंधित कर खातिर। माई कुछ उदाहरण देता हूं-
उदाहरण:-
कॉलेज में मेरा पहला दिन
मेरा पहला स्मार्टफोन
दुनिया की हर गर्लफ्रेंड
किसी फेस्टिवल या इवेंट के टाइम पर उसी से संबंधित वीडियो
मैने बीएसएस वीडियो का शीर्षक सुझाव किया है। आगर आप इसी के जैसे कुछ ऐसा वीडियो बनते हैं जो लग भाग बहुत से लोगो को संबंधित करता है। तो इस तरह से आपका वीडियो अधिक से अधिक देखा जाएगा।
#हॉट टॉपिक पर वीडियो बनाएं:
दोस्तो जब भी आप न्यूज में या अपने आस पास कुछ ऐसे चिज को नोटिस करो जिस्पर वीडियो या रिएक्शन वीडियो बनायी जा शक्ति है तो आप हम पर बनाओ। जब आप सामयिक वीडियो दलते हो तो लोगो को ट्रेंडिंग चिजे जयदा पसंद होती है। और वो इस तरह के कंटेंट को सर्च भी करते हैं। और अगर उन पसंद आता है तो हमें सोशल मीडिया पर शेयर भी करता है।
#समस्या हल करने का वीडियो:
दोस्तो अगर आपको किसी फील्ड में बहुत ही अच्छा ज्ञान है तो आप उस पर वीडियो बना सकते हैं। इसे लोगो को बहुत मदद मिली है। और जारी करने के प्रकार के वीडियो को कैसे श्रेणीबद्ध करें मुझे अपलोड करें किया जाता है
उदाहरण:- सोशल अकाउंट कैसे बनाये (फेसबुक, गूगल, ट्विटर)
#किसी की नकल न करें:-
देखो दोस्तो, बहुत से न्यू यूट्यूबर सोचते हैं कि किसी दसरे के चैनल पर अच्छा विचार आ रहा है। मैं भी उसी तरह का वीडियो बनूंगा तो मेरे चैनल पर भी विचार आएगा। दोस्तो यह सोचना बिलकुल ही गलत होगा। लेकिन अगर आप किसी का कॉपी नहीं करके खुद के प्रतिभा को पहचान कर वीडियो बनते हैं तो आपको सिरफ व्यूज और सब्सक्राइबर्स हाय नहीं बाल्की एक पहचान भी मिलेगी।
आप दुसरो के आइडियाज, कॉन्सेप्ट को बिलकुल कॉपी मैट करे। माई ऐसा इसलिय बोल रहा हूं। क्योंकि आप यूट्यूब पर नए हैं लेकिन जो यूट्यूब देख रहे हैं वो नए नहीं हैं। जैसा ही आपको देखेंगे की आप कॉपी वीडियो बनेगा तो आपको कोई नहीं दिखेगा।
तो दोस्तों इस सक्सेस टिप में इतना ही ,अगर आपको youtube या ब्लॉग्गिंग से related कोई भी प्रॉब्लम है आप मुझसे कमेंट द्वारा बता सकते हैं. मैं आपके प्रॉब्लम को Solve करने की पूरी कोशिश करूँगा . और प्लीज आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले. और मेरे ब्लॉग का न्यूज़ लैटर को सब्सक्राइब कर लीजिये जिससे आपको नए पोस्ट आपके जीमेल इनबॉक्स में मिल जायेंगे .