HTML in Hindi – HTML Marquee Tag
- HTML Marquee tag in Hindi
- Marquee tag in html Hindi
- Introduction to Marquee Tag
Introduction to Marquee Tag
अगर web page पर image को slide करते हुए move करना है | तो marquee tag का use कर सकते है | यह marquee tag का काफी अच्छा feature है |
बहुत सारी web site मे देखे होगे image slide करता है | और जैसे ही image के ऊपर mouse ले जाते है तो image slide करना बंद कर देता है |
बहुत सारी website मे देखे होंगे text भी move करते है | आप marquee tag का use करके text को भी move कर सकते है |
image या text को move करते हुए रोकना चाहते है तो javascript का थोडा code use करना पड़ेगा |
marquee tag के कुछ attribute भी है जिनका use करके image को अपने according भी move कर सकते है | निचे marquee tag का attribute दिया जा रहा है |
Syntax of Marquee Tag
marquee tag का syntaxt बाकि सारे tags जैसे ही है निचे code दिया जा रहा उसे आप देख सकते है और समझ सकते है |
Note :- Marquee tag के अन्दर जो भी tags या element आते है वो सारे के सारे tags या element move करना सुरु कर देते है
Direction Attribute
direction attribute के द्वारा हम अपने text या image का एक पर्टिकुलर direction provide करते है की हमारा text या image कीस direction मे move करेगा |
- UP – इस direction का use करने से हमारा text या image ऊपर की तरफ move करना सुरु कर देता है |
- Down – इस direction का use करने से हमारा text या image निचे की तरफ move करना सुरु कर देता है |
- Left – इस direction का use करने से हमारा text या image left side की तरफ move करना सुरु कर देता है |
- Right – इस direction का use करने से हमारा text या image right side की तरफ move करना सुरु कर देता है |
Behavior Attribute
इस attribute का use image या text को अपने हिसाब से slide करने के लिए किया जाता है इसके कुछ values होते है जैसे slide , scroll और alternate |