Freelance Hindi Content Writing Job Se Paisa Kaise Kamaye Online Paisa Kamane ka Tarika Bahut hai Usme se Ek Hai Content Writing Se Paisa Kamana.
Content Writng Meaning
Content Writing Jobs आज इन्टरनेट पर इन शब्दों का समूह बहुत ज्यादा Search किया जा रहा है. सभी लोग घर से ही काम करना चाहते हैं. इन्हीं बातों का फायदा उठाकर कुछ जालसाजो ने लोगों को बहुत ठगा है. Online Paisa Kamana अच्छी बात है लेकिन इसका शिकार हो जाना गलत बात है. कुछ दिन पहले एक कंपनी भी आई थी जो Content Writing से Related काम देती थी लेकिन समय के साथ वह भी गायब हो गई.
कुछ लोग बहुत समय पहले से Content Writing से पैसा कम रहे हैं. आज इन्टरनेट युग में सिर्फ इसका तरीका बदल गया है. Publications जहाँ किताब छपता है, वो Teacher को प्रति पेज के हिसाब से किताब लिखने का पैसा देता है. बाद में Publication किताब बेच कर अपना पूंजी और मुनाफा दोनों ही निकलता है. जो पहले ऑफलाइन कागज पर कलम से लिखा जाता है आज वही Online Keyboard से Computer Screen पर लिखा जाता है.
What is Content Writng in Hindi
Content Writing Jobs के अन्दर कौन कौन सा काम आता है. हर वो काम जिसमे लिखना पड़ता है Content Writing Job के अन्दर आता है. समय के Demand ने कई चीज़ों में बदलाव ला दिया है. आज कई Data को लिखने की जरूरत है. जैसे
- Audio to Text (ऑडियो सुन कर टेक्स्ट लिखना)
- Hand Written To Text (हाथ से लिखे गए लेख को Type करना)
- English To Hindi (अंग्रेजी में लिखे गए लेख को हिंदी में लिखना)
- Word File To Excel (Word File का Data Excel में feed करना)
- PDF to PPT (PDF फाइल से PPT बनाना)
- Blog Post (ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखना)
- Review (किसी प्रोडक्ट का रिव्यु)
- Youtube Script (Youtube Video के लिए Script)
इस तरह के कई काम करना होता है. इसे Data Entry Work के नाम से भी जानते हैं. इसके लिए कई Institute Course भी चला रही है. जिसे Data Entry Course के नाम से जानते हैं. कई Students या Job Seekers (नौकरी ढूँढने वाला) कई बार Data Entry Course Google पर Search करते हैं.
इनमे से सबसे ज्यादा फायदेमंद है किसी ब्लॉग के लिए Content लिखना या किसी Youtube Video के लिए Video Script लिखना. इसमें यदि कम पैसा भी मिलता है तो करने वाले को बहुत कुछ सीखने को मिलता है. लिखना और Blog Post लिखना दोनों में बहुत अंतर है. शुरुआत किसी ब्लॉग के लिए ब्लॉग पोस्ट लिखने से करना चाहिए. यदि कोर्स के लिए कहीं जाओगे तो वह पैसे भी लेगा और On Project Training भी नहीं दे पायेगा. लेकिन ब्लॉग के लिए लिखने पर पैसे भले ही कम मिलेगा लेकिन आपका Post Publish होगा. जब आपके 100 से ज्यादा Post Publish हो जायेंगे तो किसी अन्य Blog owner से बात करो Sample के लिए अपने पुराने काम का Link उसके साथ Share करें.
Content Writing Jobs
कई ऐसी Company है जो Content Writing के लिए Employee Hire करती है. सबसे ज्यादा Content Writers Vacancy News Channels में रहती है. News Website पर सभी Category में हर मिनट पोस्ट पब्लिश होता है. इसके लिए बहुत बड़े पैमाने पर Content Writers की जरूरत होती है. इसके अलावे कुछ Websites हैं जो Content Writers से Freelance काम करवाते हैं. इन्हें कुछ हार्ड कॉपी या ऑडियो क्लिप दी जाती है जिसे Type कर देना होता है. Content Writing के लिए कई कंपनी है जिसके लिए आप काम कर सकते हो.
- News Channels
- Ecommerce Websites
- Product Review Sites
- Blogs
- Review Site
- Classified Sites
- Directory Sites
Content Writer Salary
ऐसे कामों के लिए Company per word या per file पैसे देती है. यही Content Writer Salary होता है. कुछ Content Writer Ki Salary लाखों में होता है तो कुछ Content Writers सौ रुपए में भी काम जर्ने को तैयार हो जाते हैं. इन कामों में Delivery Time बहुत मायने रखती है. काम कितना भी अच्छा क्यूँ न हो यदि Delivery समय सही नहीं हो तो कोई काम नहीं देगा.
यदि Boundry Line के अन्दर काम की Delivery दोगे तो बहुत अच्छा पैसा मिलेगा कुछ Platforms ऐसे भी हैं जो प्रति Content 200 से 1000 रुपए तक देती है. यदि प्रतिदिन एक Content लिखते हो Average प्रति Content 250 रुपए भी मिलता है तो महीने का 7500 रूपए कमा सकते हो.
हिंदी Content Writers को English Writer के मुकाबले कम पैसा मिलता है. लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट है जो प्रति पोस्ट Rs. 500 pay करती है. Comment में किसी ने पूछा तो उन सभी Sites का लिंक अगले Post में पब्लिश कर दिया जायेगा.
How To Find Content Writer Job
Facebook पर कई ऐसे Group हैं जो Content Writer के लिए Post Publish करते रहते हैं. उन सभी Group को ज्वाइन कर पोस्ट करने वाले बन्दे से बात करें. इसके अलावे News Channel से बात करें. हमें भी Content Writer की जरूरत है. आप हम से भी संपर्क कर सकते हैं.